जंगलराज से दूर रहेगा बिहार...फिर से NDA सरकार: छपरा में पीएम मोदी
October 30th, 11:15 am
बिहार के छपरा की जनसभा में पीएम मोदी ने INDI गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वोट बैंक के तुष्टीकरण से प्रेरित और आस्था व विकास का विरोधी RJD-कांग्रेस गठबंधन, कभी भी जनता की आस्था का सम्मान नहीं कर सकता। महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ड्रोन दीदी, बैंक सखी और लखपति दीदी जैसी NDA की पहलों ने पूरे बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाया है तथा NDA के सत्ता में लौटने पर यह समर्थन और बढ़ेगा।पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर और छपरा में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया
October 30th, 11:00 am
पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर और छपरा में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। अपनी पहली रैली की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के बाद यह उनकी पहली जनसभा थी। उन्होंने कहा कि छठ, बिहार और पूरे देश का गौरव है, यह पर्व पूरे भारत और दुनिया भर में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने देशभर में छठ गीतों के प्रचार-प्रसार के लिए एक अभियान की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा, जनता सर्वश्रेष्ठ गीतों का चयन करेगी और उनके रचनाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे छठ परंपरा के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है: सारण में पीएम मोदी
May 13th, 11:00 am
पीएम मोदी ने बिहार के सारण में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। यह चुनाव देश की साख, देश की धाक और देश का रुतबा बढ़ाने के लिए है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आरजेडी जिसे सब कुछ पिछड़ों ने दिया वही आरजेडी, पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।प्रधानमंत्री ने बिहार में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया
May 13th, 10:30 am
पीएम मोदी ने बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एनडीए को दिया गया आपका वोट केन्द्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा, वहीं आरजेडी, कांग्रेस और इंडी अलायंस को गलती से भी दिए गए वोट का बेकार जाना तय है। मुजफ्फरपुर में उन्होंने कहा कि आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था और ये एनडीए की सरकार है, जो बिहार में कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाई है। सारण की तीसरी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है।