प्रधानमंत्री ने यूनाइटेड किंगडम के महामहिम किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की

July 24th, 11:00 pm

पीएम मोदी ने सैंड्रिंघम एस्टेट में महामहिम किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। उन्होंने आयुर्वेद और योग सहित सस्टेनेबल लिविंग पर चर्चा की, और इस बात पर विचार किया कि इनका लाभ पूरी दुनिया से कैसे साझा किया जा सकता है। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि India-UK Comprehensive Economic and Trade Agreement पर हस्ताक्षर से द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिलेगी। उन्होंने क्लाइमेट-एक्शन और कॉमनवेल्थ के भीतर सहयोग को मजबूत करने पर भी बातचीत की।