कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज V (A) प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर्स को स्वीकृति दी
December 24th, 03:25 pm
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज – V(A) प्रोजेक्ट के तहत तीन नए कॉरिडोर्स को स्वीकृति दी है - 1. आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), 2. एयरोसिटी से IGD एयरपोर्ट T-1 (2.263 किमी) 3. तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)। यह प्रोजेक्ट कुल 16.076 किमी का है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। दिल्ली मेट्रो के फेज – V(A) प्रोजेक्ट की कुल लागत 12014.91 करोड़ रुपये है, यह राशि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से आएगी।प्रधानमंत्री 14 मार्च को दिल्ली में पीएम-स्वनिधि लाभार्थियों को संबोधित करेंगे
March 13th, 07:10 pm
पीएम मोदी 14 मार्च, 2024 को दिल्ली में पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री, दिल्ली के पांच हजार स्ट्रीट वेंडर्स सहित 1 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को योजना के तहत ऋण वितरित करेंगे और दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर्स की आधारशिला भी रखेंगे।