नई सफ्रान सुविधा भारत को वैश्विक एमआरओ केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी: हैदराबाद, तेलंगाना में एसएईएसआई के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी
November 26th, 10:10 am
हैदराबाद में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा के उद्घाटन के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि यह नया केंद्र भारत को एक वैश्विक एमआरओ केंद्र के रूप में उभरने में मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा दक्षिण भारत के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगी और पूरे एमआरओ इकोसिस्टम को नई गति देगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत निवेशकों को एक विकसित भारत की यात्रा में सह-निर्माता और महत्वपूर्ण भागीदार मानता है।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में SAESI सुविधा का उद्घाटन किया
November 26th, 10:00 am
हैदराबाद में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा के उद्घाटन के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि यह नया केंद्र भारत को एक वैश्विक एमआरओ केंद्र के रूप में उभरने में मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा दक्षिण भारत के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगी और पूरे एमआरओ इकोसिस्टम को नई गति देगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत निवेशकों को एक विकसित भारत की यात्रा में सह-निर्माता और महत्वपूर्ण भागीदार मानता है।प्रधानमंत्री 26 नवंबर को सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे
November 25th, 04:16 pm
एविएशन सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए, पीएम मोदी 26 नवंबर को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (SAESI) सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह सुविधा केंद्र हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के GMR एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क - SEZ में स्थित है। लगभग ₹1,300 करोड़ के शुरुआती निवेश के साथ, SAESI सुविधा को सालाना 300 LEAP इंजनों की सेवा देने के लिए डिजाइन किया गया है।