कैबिनेट ने ओडिशा में NH-326 के ₹1,526.21 करोड़ के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी
December 31st, 03:11 pm
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग-326 को मौजूदा 2-लेन से पक्के शोल्डर के साथ 2-लेन में चौड़ा और मजबूत करने के 1,526.21 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। बेहतर सड़क संपर्क से स्थानीय समुदायों, उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों और पर्यटन केंद्रों को लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र के समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।