प्रधानमंत्री 28 जनवरी को करिअप्पा मैदान में एनसीसी-पीएम रैली को संबोधित करेंगे
January 27th, 05:52 pm
पीएम मोदी 28 जनवरी को दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी-पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस वर्ष की रैली का विषय 'राष्ट्र प्रथम – कर्तव्यनिष्ठ युवा' है, जो भारत के युवाओं में कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाता है। एनसीसी-पीएम रैली के साथ महीने भर चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का भव्य समापन होगा।