प्रधानमंत्री ने पटना पक्षी अभयारण्य और छारी-ढांड में नए रामसर स्थलों का स्वागत किया
January 31st, 10:52 am
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एटा (उत्तर प्रदेश) में स्थित पटना पक्षी अभयारण्य और कच्छ (गुजरात) में स्थित छारी-ढांड को रामसर स्थल के रूप में शामिल किए जाने का स्वागत किया है। श्री मोदी ने स्थानीय लोगों और आर्द्रभूमि के संरक्षण के प्रति समर्पित सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ये पहचान जैव विविधता के संरक्षण और महत्वपूर्ण पारिस्थितिक तंत्रों की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।प्रधानमंत्री ने बिहार के नए रामसर स्थलों को आर्द्रभूमि संरक्षण अभियान में बड़ी उपलब्धि बताया
September 27th, 06:00 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार से जुड़े दो नए रामसर स्थलों—बक्सर ज़िले में गोकुल जलाशय (448 हेक्टेयर) और पश्चिम चंपारण ज़िले की उदयपुर झील (319 हेक्टेयर- को शामिल किए जाने की सराहना की और इसे भारत के पर्यावरण संरक्षण के लिए गौरव का क्षण बताया।