प्रधानमंत्री कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स और स्कीम्स का शुभारंभ करेंगे
October 10th, 06:10 pm
पीएम मोदी 11 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष कृषि कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे किसानों से बातचीत करेंगे और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने के प्रति पीएम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।कैबिनेट ने 2025-26 से 2030-31 तक दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन को मंजूरी दी
October 01st, 03:14 pm
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने ₹11,440 करोड़ के परिव्यय के साथ दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन (2025-26 से 2030-31) को मंजूरी दी है। घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने, आयात कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, यह मिशन खेती का विस्तार करेगा, बीज प्रणालियों में सुधार करेगा, बाज़ारों को मज़बूत करेगा और दलहन में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करेगा।