स्पेस में भारत की प्रगति सामान्य नागरिकों का जीवन आसान बना रही है: पीएम मोदी
August 23rd, 11:00 am
‘नेशनल स्पेस डे 2025’ के अवसर पर अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने इस वर्ष की थीम, आर्यभट्ट से गगनयान तक पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुँचने वाला पहला देश बन गया है तथा स्पेस में डॉकिंग-अनडॉकिंग क्षमताएँ हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश भी बन गया है। उन्होंने घोषणा की कि भारत एक एस्ट्रोनॉट पूल तैयार कर रहा है और युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।‘नेशनल स्पेस डे 2025’ के अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन
August 23rd, 10:30 am
‘नेशनल स्पेस डे 2025’ के अवसर पर अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने इस वर्ष की थीम, आर्यभट्ट से गगनयान तक पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुँचने वाला पहला देश बन गया है तथा स्पेस में डॉकिंग-अनडॉकिंग क्षमताएँ हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश भी बन गया है। उन्होंने घोषणा की कि भारत एक एस्ट्रोनॉट पूल तैयार कर रहा है और युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।प्रधानमंत्री ने पीएसएलवी सी54 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और एनएसआईएल को बधाई दी
November 26th, 06:07 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने PSLV C54 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर ISRO और NSIL को बधाई दी। पीएम मोदी ने इस प्रक्षेपण में शामिल सभी कंपनियों को बधाई भी दी।