भारत के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी की ओमान यात्रा के दौरान भारत-ओमान का संयुक्त वक्तव्य

December 18th, 05:28 pm

पीएम नरेन्द्र मोदी ने सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर 17-18 दिसंबर 2025 को ओमान का दौरा किया, यह दौरा राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का प्रतीक था। इस दौरे ने सीईपीए (CEPA) पर हस्ताक्षर, महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर और समुद्री सहयोग पर एक संयुक्त विजन को अपनाकर भारत-ओमान की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया।