केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 25,060 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ भारत के निर्यात इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए निर्यात संवर्धन मिशन को मंजूरी दी
November 12th, 08:15 pm
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन (ईपीएम) को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2025–26 से 2030–31 तक कुल ₹25,060 करोड़ खर्च किए जाएंगे, ताकि भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा को मजबूत किया जा सके। ईपीएम, भारत के निर्यात ढाँचे को और अधिक समावेशी,तकनीक-आधारित और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है, जो विकसित भारत @2047 के विजन के अनुरूप है।