पीएम मोदी ने SCO समिट के दौरान म्यांमार के Sr. Gen. Min Aung Hlaing से मुलाकात की

August 31st, 04:50 pm

पीएम मोदी ने तियानजिन में SCO समिट के दौरान म्यांमार के Sr. Gen. Min Aung Hlaing से मुलाकात की। उन्होंने डिफेंस, सिक्योरिटी, ट्रेड और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की, जिससे लोगों को करीब लाया जा सके तथा क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत किया जा सके। पीएम मोदी ने भारत की Neighborhood First और Act East पॉलिसीज में म्यांमार के महत्व को रेखांकित किया।

प्रधानमंत्री की यूनाइटेड किंगडम और मालदीव यात्रा (23-26 जुलाई, 2025)

July 20th, 10:49 pm

पीएम मोदी 23-26 जुलाई के बीच, UK की आधिकारिक यात्रा और मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। वे पीएम स्टारमर के साथ व्यापक चर्चा करेंगे और CSP की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी, 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में 'मुख्य अतिथि' होंगे। वे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात करेंगे और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से बात की

June 24th, 09:54 pm

पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम डॉ. रामगुलाम से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और दोनों देशों के बीच लोगों के आपसी संबंधों सहित कई क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग पर चर्चा की। पीएम मोदी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भागीदारी के लिए पीएम रामगुलाम की सराहना की।

हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और विजन MAHASAGAR, दोनों में श्रीलंका का विशेष स्थान है: पीएम मोदी

April 05th, 11:30 am

कोलंबो में जॉइंट प्रेस मीट में पीएम मोदी को ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया, जो दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती का प्रतीक है। उन्होंने एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल आइडेंटिटी, तमिल वेलफेयर, साझा सुरक्षा और सांस्कृतिक विरासत में महत्वपूर्ण सहयोग पर प्रकाश डालते हुए श्रीलंका के विकास के लिए भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री का 3 से 6 अप्रैल 2025 तक थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा

April 02nd, 02:00 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बैंकॉक में आयोजित होने वाले 6वें BIMSTEC समिट में भाग लेने के लिए थाईलैंड (3-4 अप्रैल, 2025) की यात्रा करेंगे। इसके बाद, वे प्रेजिडेंट अनुरा कुमारा दिसानायके के निमंत्रण पर श्रीलंका की राजकीय यात्रा (4-6 अप्रैल, 2025) पर जाएंगे।

मॉरीशस की राजकीय यात्रा से पहले प्रधानमंत्री का प्रस्थान वक्तव्य

March 10th, 06:18 pm

मॉरीशस की राजकीय यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों पर जोर दिया। एक प्रमुख समुद्री पड़ोसी और अफ्रीका के गेटवे के रूप में मॉरीशस; भारत के विजन SAGAR में एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा सहयोग को मजबूत करेगी, समृद्धि को बढ़ावा देगी और द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय खोलेगी।

भारत और मालदीव: व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी का एक विजन

October 07th, 02:39 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने नई दिल्ली में वार्ता की और द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को स्‍ट्रैटेजिक दिशा देने के लिए, व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी” विजन अपनाया और इस संदर्भ में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जन-केंद्रित और भविष्योन्मुखी यह साझेदारी, हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता का आधार बनेगी।