
कैबिनेट ने संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) को FY 2025-26 के लिए मौजूदा 1.5% ब्याज सहायता (IS) के साथ जारी रखने की मंजूरी दी
May 28th, 03:45 pm
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ब्याज सहायता जारी रखने को मंज़ूरी दे दी है। इस योजना के तहत 7% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट-टर्म KCC लोन, 1.5% छूट और 3% प्रॉम्प्ट रिपेमेंट इंसेंटिव दिया जाता है, जिससे देश भर में 7.75 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलता है।