पीएम मोदी ने भारत द्वारा सहायता प्राप्त रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया

April 06th, 12:09 pm

पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने अनुराधापुरा में रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शुभारंभ किया। इन प्रोजेक्ट्स से देश भर में पैसेंजर और फ्रेट ट्रैफिक की फास्ट और एफिशिएंट मूवमेंट में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने जया श्री महाबोधि का दौरा किया

April 06th, 11:24 am

पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने अनुराधापुरा में पवित्र जया श्री महाबोधि का दौरा किया और पूजनीय महाबोधि वृक्ष की पूजा की। यह भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत सभ्यतागत संबंधों का प्रमाण है।

श्रीलंका के भारतीय मूल के तमिल नेताओं ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

April 05th, 10:59 pm

पीएम मोदी ने कोलंबो में श्रीलंका के भारतीय मूल के तमिल नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने आवास, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य सामुदायिक विकास परियोजनाओं के निर्माण के लिए अपने समर्थन की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के तमिल समुदाय के नेताओं से मुलाकात की

April 05th, 10:48 pm

पीएम मोदी ने कोलंबो में श्रीलंका के तमिल समुदाय के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने एकजुट श्रीलंका के भीतर तमिल समुदाय के लिए समानता, सम्मान और न्यायपूर्ण जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के विपक्ष के नेता से मुलाकात की

April 05th, 10:34 pm

पीएम मोदी ने कोलंबो में श्रीलंका के विपक्ष के नेता श्री सजीथ प्रेमदासा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत-श्रीलंका मैत्री को मजबूत करने में उनके व्यक्तिगत योगदान और प्रतिबद्धता की सराहना की।

प्रधानमंत्री की 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम से विशेष बातचीत

April 05th, 10:25 pm

पीएम मोदी ने 1996 वर्ल्ड कप चैंपियंस श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत की। ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा: क्रिकेट कनेक्ट! 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत करके बहुत खुशी हुई, जिसने उस साल वर्ल्ड कप जीता था। इस टीम ने अनगिनत खेल प्रेमियों की कल्पना को साकार किया!

प्रधानमंत्री ने 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत की

April 05th, 10:23 pm

पीएम मोदी ने 1996 वर्ल्ड कप चैंपियंस श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत की। ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा: क्रिकेट कनेक्ट! 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत करके बहुत खुशी हुई, जिसने उस साल वर्ल्ड कप जीता था। इस टीम ने अनगिनत खेल प्रेमियों की कल्पना को साकार किया!

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

April 05th, 08:36 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में कोलंबो के निकट श्री जयवर्धनपुरा कोट्टे में ‘भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) स्मारक’ पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने कोलंबो में IPKF मेमोरियल का दौरा किया

April 05th, 07:44 pm

पीएम मोदी ने कोलंबो में IPKF मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शांति, एकता व श्रीलंका की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता एवं बलिदान को नमन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका अटूट साहस और समर्पण सभी के लिए प्रेरणा का स्थायी स्रोत है।

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

April 05th, 05:54 pm

पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की और कनेक्टिविटी, डेवलपमेंट कोऑपरेशन, आर्थिक संबंधों, रक्षा सहयोग, सुलह प्रक्रिया और मछुआरों से जुड़े मुद्दों के क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा की। दोनों नेताओं की उपस्थिति में सात MoUs का आदान-प्रदान किया गया, साथ ही उन्होंने कई परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

प्रधानमंत्री को 'श्रीलंका मित्र विभूषण' से सम्मानित किया गया

April 05th, 02:40 pm

राष्ट्रपति दिसानायके ने पीएम मोदी को 'श्रीलंका मित्र विभूषण' से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच गहरी दोस्ती और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है।

परिणामों की सूची: प्रधानमंत्री का श्रीलंका दौरा

April 05th, 01:45 pm

पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने फार्माकोपियाल, हेल्थ & मेडिसिन में सहयोग पर MoU सहित सात MoUs पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा डिफेंस, एनर्जी, पावर और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े MoU पर भी हस्ताक्षर किए गए।

हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और विजन MAHASAGAR, दोनों में श्रीलंका का विशेष स्थान है: पीएम मोदी

April 05th, 11:30 am

कोलंबो में जॉइंट प्रेस मीट में पीएम मोदी को ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया, जो दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती का प्रतीक है। उन्होंने एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल आइडेंटिटी, तमिल वेलफेयर, साझा सुरक्षा और सांस्कृतिक विरासत में महत्वपूर्ण सहयोग पर प्रकाश डालते हुए श्रीलंका के विकास के लिए भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की।

पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचे

April 04th, 10:06 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका के कोलंबो पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री का थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा से पहले प्रस्थान वक्तव्य

April 03rd, 06:00 am

पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 3-6 अप्रैल तक थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी, 3 अप्रैल को थाईलैंड की पीएम से मिलेंगे और 4 अप्रैल को बैंकॉक में आयोजित होने वाले 6वें BIMSTEC समिट में भाग लेंगे। पीएम, श्रीलंका के प्रेजिडेंट के साथ चर्चा करेंगे और साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा के तहत जॉइंट विजन में सहमत सहयोग के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री का 3 से 6 अप्रैल 2025 तक थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा

April 02nd, 02:00 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बैंकॉक में आयोजित होने वाले 6वें BIMSTEC समिट में भाग लेने के लिए थाईलैंड (3-4 अप्रैल, 2025) की यात्रा करेंगे। इसके बाद, वे प्रेजिडेंट अनुरा कुमारा दिसानायके के निमंत्रण पर श्रीलंका की राजकीय यात्रा (4-6 अप्रैल, 2025) पर जाएंगे।

जाफना सांस्कृतिक केन्द्र भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक सहयोग को दर्शाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल है: प्रधानमंत्री

February 11th, 09:43 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जाफना सांस्कृतिक केन्द्र को समर्पित करने को एक महत्वपूर्ण पहल बताया है और इस अवसर पर राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने 2015 में इस केन्द्र की आधारशिला रखी थी। उन्होंने उस विशेष दौरे की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका में भारतीय समुदाय को संबोधित किया

June 09th, 03:00 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने आज श्रीलंका के कोलंबो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है और इसका श्रेय विदेसों में रह रहे भारतीय समुदाय को जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, मुझे भारतीय प्रवासियों की सफलता और उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका में विभिन्न नेताओं से मुलाकात की

June 09th, 02:40 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और तमिल राष्ट्रीय गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

PM Modi visits St. Anthony's Shrine at Kochchikade in Sri Lanka

June 09th, 12:33 pm

PM Narendra Modi began his Sri Lanka visit by paying my respects at one of the sites of the horrific Easter Sunday Attack, St. Anthony's Shrine, Kochchikade.