प्रधानमंत्री ने मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया

July 26th, 06:47 pm

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के साथ रिपब्लिक स्क्वायर में आयोजित, मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने मालदीव की जनता और सरकार को हार्दिक बधाई दी और इस सम्मानपूर्ण निमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में एक शानदार परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जिनमें मालदीव की राष्ट्रीय उपलब्धियों को दर्शाया गया। प्रधानमंत्री की उपस्थिति भारत-मालदीव संबंधों में एक अहम माइलस्टोन है, जबकि 2025 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल भी पूरे हो रहे हैं।

परिणामों की सूची: प्रधानमंत्री की मालदीव की राजकीय यात्रा

July 26th, 07:19 am

पीएम मोदी की मालदीव की राजकीय यात्रा के दौरान, भारत ने ₹4,850 करोड़ की Line of Credit प्रदान की, loan repayment की शर्तों को आसान बनाया और FTA वार्ता शुरू की। प्रमुख उद्घाटनों में हाउसिंग यूनिट्स, डिफेंस प्रोजेक्ट्स और community initiatives शामिल थे। फिशरीज, डिजिटल सहयोग, मौसम विज्ञान, UPI इंटीग्रेशन और हेल्थ से जुड़े आठ MoUs पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत-मालदीव राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी

July 25th, 09:08 pm

भारत-मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर, पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए। ये टिकट दोनों देशों के सदियों पुराने द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाते हैं। इन पर केरल के Beypore के ऐतिहासिक बोटयार्ड में हस्तनिर्मित एक बड़ी लकड़ी की नाव Uru और पारंपरिक मालदीव की फिशिंग बोट Vadhu Dhoni को दर्शाया गया है।

प्रधानमंत्री ने मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात की

July 25th, 08:48 pm

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से माले में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने Comprehensive Economic and Maritime Security के लिए, भारत-मालदीव जॉइंट विजन के कार्यान्वयन में प्रगति की समीक्षा की, तथा वे छह समझौता ज्ञापनों (MOUs) के आदान-प्रदान के भी साक्षी बने। प्रधानमंत्री ने Neighbourhood First और विजन MAHASAGAR पॉलिसीज के अनुरूप, मालदीव के साथ संबंधों को और गहरा करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति ने संयुक्त रूप से मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया

July 25th, 08:43 pm

पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने संयुक्त रूप से, माले में भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित मालदीव के अत्याधुनिक रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया। यह मालदीव की डिफेंस और लॉ-एनफोर्समेंट अथॉरिटीज की क्षमताओं को बढ़ाने में योगदान देगा।

मालदीव का, भारत की ‘Neighbourhood First’ पॉलिसी और MAHASAGAR विजन में अहम स्थान: पीएम मोदी

July 25th, 06:00 pm

प्रेसिडेंट मुइज्जू के साथ जॉइंट प्रेस मीट में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोहराया कि मालदीव, भारत की ‘Neighbourhood First’ पॉलिसी और MAHASAGAR विजन में एक अहम स्थान रखता है। उन्होंने कमर्शियल और कल्चरल संबंधों को गहरा करने की साझा प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, डिफेंस, डिजिटल टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट-एक्शन एवं रिन्यूएबल-एनर्जी जैसे क्षेत्रों में मालदीव के लिए भारत के निरंतर समर्थन को व्यक्त किया।

पीएम मोदी मालदीव के माले पहुँचे

July 25th, 10:28 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कुछ देर पहले मालदीव पहुँचे। प्रेसिडेंट मोहम्मद मुइज्जू ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। पीएम, मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे

यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा पर प्रस्थान से पहले प्रधानमंत्री का वक्तव्य

July 23rd, 01:05 pm

पीएम मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच, ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा और मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। वे पीएम स्टारमर के साथ व्यापक चर्चा करेंगे और CSP की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी, 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में 'मुख्य अतिथि' होंगे। वे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात करेंगे और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव की संसद को संबोधित किया

June 08th, 08:14 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने आज मालदीव की संसद को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज मालदीव में, और इस मजलिस में, आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है। मजलिस ने मुझे निमंत्रण देने का निर्णय, सम्माननीय नशीद जी के स्पीकर बनने के बाद अपनी पहली ही बैठक में लिया। आपके इस gesture ने हर भारतीय के दिल को छू लिया है और उनका सम्मान और गौरव बढ़ाया है।”

List of Agreements/MoUs signed during the State Visit of Prime Minister to Maldives

June 08th, 07:38 pm



प्रधानमंत्री मोदी को मिला मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-इज्जुद्दीन’

June 08th, 07:11 pm

प्रधानमंत्री मोदी को आज मालदीव के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ निशान-इज्जुद्दीन से सम्मानित किया गया। यह विदेशी नागरिकों को दिया जाने वाला मालदीव का सर्वोच्च सम्मान है।

मालदीव के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य

June 08th, 07:11 pm

राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह के साथ संयुक्त प्रेस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया और इसे हर भारतीय के लिए एक सम्मान बताया। पीएम मोदी ने व्यापार, बंदरगाह, स्वच्छता, खेल, मत्स्य, कृषि और पर्यटन पर ध्यान देने के साथ दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा, “दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए, हम भारत में कोच्चि और मालदीव में कुलधुफ़ुशी और माले के बीच नौका सेवा शुरू करने पर भी सहमत हुए हैं।”

मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का बयान

June 07th, 04:20 pm

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के निमंत्रण पर मैं 8 और 9 जून को मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर रहूंगा। दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद यह मेरी पहली विदेश यात्रा होगी।