प्रधानमंत्री का जॉर्डन के अम्मान में विशेष स्वागत

December 15th, 04:48 pm

पीएम मोदी कुछ देर पहले जॉर्डन के अम्मान पहुंचे। पीएम जाफर हसन ने उनकी उत्साहपूर्वक अगवानी की और एयरपोर्ट पर उनका रस्मी स्वागत किया गया। महामहिम किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर पीएम मोदी जॉर्डन की यात्रा पर हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है।

जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे से पहले प्रधानमंत्री का प्रस्थान वक्तव्य

December 15th, 08:15 am

पीएम मोदी 15 से 18 दिसंबर, 2025 तक जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे। जॉर्डन में, प्रधानमंत्री महामहिम राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात कर भारत-जॉर्डन संबंधों की समीक्षा करेंगे। इथियोपिया में, प्रधानमंत्री इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से चर्चा करेंगे और भारत के ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में सफर पर संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। ओमान में, प्रधानमंत्री महामहिम ओमान के सुल्तान से मुलाकात कर रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।