पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में BRICS समिट के दौरान क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की
July 07th, 05:19 am
पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS समिट के दौरान क्यूबा के राष्ट्रपति Miguel Diaz-Canel से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग, विकास साझेदारी, फिनटेक, कैपेसिटी-बिल्डिंग, साइंस & टेक्नोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट और हेल्थकेयर के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद विश्व भर के राजनेताओं से बधाई संदेश मिलना निरंतर जारी है
June 11th, 05:47 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद बधाई संदेशों के लिए विश्व भर के राजनेताओं का धन्यवाद किया। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विश्व भर के राजनेताओं के बधाई संदेशों और टेलीफोन कॉल का जवाब दिया।