पीएम मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी की पवित्र निशानियां 'Jore Sahib' प्राप्त कीं
September 19th, 04:28 pm
पीएम मोदी ने एक सिख प्रतिनिधिमंडल से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी की पवित्र 'Jore Sahib' निशानियां प्राप्त कीं। पीएम ने कहा कि ये पवित्र निशानियां सिख इतिहास और भारत की सांस्कृतिक विरासत का एक शाश्वत हिस्सा हैं, जिनका गहरा आध्यात्मिक महत्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये निशानियां पीढ़ियों को साहस, न्याय और सद्भाव के लिए प्रेरित करती रहेंगी।