प्रधानमंत्री ने सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुखों से मुलाकात की
November 04th, 09:52 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुख मेजर आर्कबिशप राफेल थत्तिल, आर्कबिशप डॉ. कुरियाकोस भरनीकुलंगरा सहित अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इसे अद्भुत संवाद बताया।