कैबिनेट ने असम में NH-715 के कालीबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन की 4 लेनिंग को मंजूरी दी

October 01st, 03:26 pm

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCEA) ने असम में NH-715 के कालीबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन पर मौजूदा कैरिजवे की चार लेन की widening और improvement की परियोजना को मंजूरी दी है। परियोजना के पूरा होने पर, क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और प्रमुख पर्यटन, औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी।