पीएम 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे
October 07th, 10:30 am
पीएम मोदी 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (₹19,650 करोड़) के फेज-1 का उद्घाटन, संपूर्ण मुंबई मेट्रो लाइन-3 (₹37,270 करोड़) का लोकार्पण और शहर भर में आसान आवाजाही के लिए “Mumbai One” ऐप लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर से भी मिलेंगे। वे भारत-ब्रिटेन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की समीक्षा करेंगे और मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 को संबोधित करेंगे।