भाजपा सरकार असम के विकास के साथ ‘टी ट्राइब’ कम्युनिटी की सेवा भी कर रही है: गुवाहाटी में पीएम मोदी
February 24th, 06:40 pm
पीएम मोदी ने गुवाहाटी में मेगा झुमोइर कार्यक्रम ‘झुमोइर बिनंदिनी 2025’ में भाग लिया। उन्होंने झुमोइर के सभी कलाकारों की शानदार तैयारियों की प्रशंसा की। पीएम ने असम के गौरव, वीर योद्धा लसित बोरफुकन के बारे में भी बात की। उन्होंने असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने और चराइदेव मोईदाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने को अपनी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के रूप में बताया। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार असम के विकास के साथ ‘टी ट्राइब’ कम्युनिटी की सेवा भी कर रही है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम में भाग लिया
February 24th, 06:39 pm
पीएम मोदी ने गुवाहाटी में मेगा झुमोइर कार्यक्रम ‘झुमोइर बिनंदिनी 2025’ में भाग लिया। उन्होंने झुमोइर के सभी कलाकारों की शानदार तैयारियों की प्रशंसा की। पीएम ने असम के गौरव, वीर योद्धा लसित बोरफुकन के बारे में भी बात की। उन्होंने असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने और चराइदेव मोईदाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने को अपनी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के रूप में बताया। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार असम के विकास के साथ ‘टी ट्राइब’ कम्युनिटी की सेवा भी कर रही है।