प्रधानमंत्री का जॉर्डन के अम्मान में विशेष स्वागत
December 15th, 04:48 pm
पीएम मोदी कुछ देर पहले जॉर्डन के अम्मान पहुंचे। पीएम जाफर हसन ने उनकी उत्साहपूर्वक अगवानी की और एयरपोर्ट पर उनका रस्मी स्वागत किया गया। महामहिम किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर पीएम मोदी जॉर्डन की यात्रा पर हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है।