प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 को संबोधित किया

October 31st, 06:08 pm

पीएम मोदी ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में भाग लिया और उसे संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम ने स्वामी दयानंद जी के आदर्शों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वामी दयानंद जी ने जाति-आधारित भेदभाव और छुआछूत का विरोध किया था। पीएम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह अवसर आर्य समाज द्वारा निरंतर आगे बढ़ाए गए सामाजिक सुधार की महान विरासत को दर्शाता है और उन्होंने स्वदेशी आंदोलन के साथ इसके ऐतिहासिक जुड़ाव का भी उल्लेख किया है।

पीएम 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में 'अंतरराष्ट्रीय आर्यन सम्मेलन 2025' में भाग लेंगे

October 29th, 10:57 am

पीएम मोदी 31 अक्टूबर को दिल्ली में 'अंतरराष्ट्रीय आर्यन सम्मेलन 2025' में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन, महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज की 150 वर्षों की समाज सेवा के उपलक्ष्य में आयोजित, ज्ञान ज्योति महोत्सव का एक हिस्सा है। इसमें दुनिया भर से आर्य समाज की इकाइयों के प्रतिनिधि एक साथ आएंगे और उनकी सुधारवादी एवं शैक्षिक विरासत का सम्मान करेंगे।