कैबिनेट ने संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) को FY 2025-26 के लिए मौजूदा 1.5% ब्याज सहायता (IS) के साथ जारी रखने की मंजूरी दी

May 28th, 03:45 pm

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ब्याज सहायता जारी रखने को मंज़ूरी दे दी है। इस योजना के तहत 7% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट-टर्म KCC लोन, 1.5% छूट और 3% प्रॉम्प्ट रिपेमेंट इंसेंटिव दिया जाता है, जिससे देश भर में 7.75 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलता है।

कैबिनेट ने किसानों के लिए फसल ऋण हेतु ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दी

June 14th, 03:44 pm

केंद्रीय कैबिनेट ने 3 लाख तक का कर्ज लेने वाले किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने ब्याज सब्सिडी स्कीम को एक वर्ष और बढ़ाते हुए वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भी इसे लागू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत किसानों को अल्प अवधि के लिए 3 लाख तक का फसल ऋण मिलेगा। जिसका भुगतान उन्हें प्रति वर्ष 4% की दर से करना होगा। सरकार ने इस योजना के लिए 20,339 करोड़ की राशि निर्धारित की है।

Social Media Corner - 5th July

July 05th, 07:56 pm