परिणामों की सूची: फिजी के प्रधानमंत्री Sitiveni Rabuka की भारत यात्रा

August 25th, 01:58 pm

पीएम मोदी की फिजी के पीएम Sitiveni Rabuka के साथ बैठक ने दोस्ती और प्रगति पर आधारित कई नई साझेदारियों का रास्ता खोला। सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल और दवा आपूर्ति से लेकर साइबर सुरक्षा, कृषि, शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान तक, इसके परिणाम फिजी की ग्रोथ के प्रति भारत की सच्ची प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित यह बंधन एक उज्जवल और समावेशी भविष्य की ओर अग्रसर है।