‘भारत-यूके विजन 2035’
July 24th, 07:12 pm
पीएम मोदी और UK के पीएम स्टार्मर ने 24 जुलाई 2025 को लंदन में अपनी बैठक के दौरान नए India-UK Vision 2035” का समर्थन किया, जो दोनों देशों की फिर से सजीव हुई साझेदारी, की पूरी क्षमता को सामने लाने के साझा संकल्प को दोहराता है। यह महत्वाकांक्षी और future-focused agreement, दोनों देशों के आपसी ग्रोथ, समृद्धि के लिए मिलकर काम करने और एक समृद्ध, सुरक्षित एवं सस्टेनेबल वर्ल्ड को आकार देने के संकल्प को रेखांकित करता है।