भारत का dynamism और UK की expertise मिलकर एक unique synergy बनाती है: जॉइंट प्रेस मीट में पीएम मोदी

October 09th, 11:25 am

जॉइंट प्रेस मीट में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि पीएम स्टार्मर के नेतृत्व में भारत-UK संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पीएम स्टार्मर के साथ एजुकेशन सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली डेलीगेशन आया है। पीएम ने कहा कि UK में रहने वाले 18 लाख भारतीयों ने ब्रिटिश समाज और अर्थव्यवस्था में अपने बहुमूल्य योगदान से दोनों देशों के बीच मित्रता, सहयोग और विकास के सेतु को मजबूत किया है।

पीएम 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे

October 07th, 10:30 am

पीएम मोदी 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (₹19,650 करोड़) के फेज-1 का उद्घाटन, संपूर्ण मुंबई मेट्रो लाइन-3 (₹37,270 करोड़) का लोकार्पण और शहर भर में आसान आवाजाही के लिए “Mumbai One” ऐप लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर से भी मिलेंगे। वे भारत-ब्रिटेन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की समीक्षा करेंगे और मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 को संबोधित करेंगे।