CETA भारत और यूके के बीच shared progress, shared prosperity और shared peoples का रोडमैप है: भारत-यूके सीईओ फोरम में पीएम मोदी
October 09th, 04:41 pm
भारत-यूके सीईओ फोरम में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि यह फोरम, भारत-यूके स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का एक अहम पिलर बनकर उभरा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि CETA केवल एक ट्रेड समझौता नहीं है बल्कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच shared progress, shared prosperity और shared peoples का रोडमैप है। उन्होंने भारत-यूके पार्टनरशिप में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए Vision 2035 की घोषणा की।परिणामों की सूची: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा
October 09th, 01:55 pm
UK के पीएम की भारत यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए। AI, इनोवेशन और क्रिटिकल मिनरल्स के लिए जॉइंट सेंटर्स स्थापित करने से लेकर SBI के साथ क्लाइमेट टेक स्टार्टअप फंड शुरू करने तक, इस यात्रा ने टेक्नोलॉजी, ट्रेड, एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में प्रगति को चिह्नित किया। UK की यूनिवर्सिटीज जल्द ही भारत में अपने कैंपस स्थापित करेंगी, जिससे people-to-people और knowledge ties को बढ़ावा मिलेगा।भारत का dynamism और UK की expertise मिलकर एक unique synergy बनाती है: जॉइंट प्रेस मीट में पीएम मोदी
October 09th, 11:25 am
जॉइंट प्रेस मीट में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि पीएम स्टार्मर के नेतृत्व में भारत-UK संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पीएम स्टार्मर के साथ एजुकेशन सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली डेलीगेशन आया है। पीएम ने कहा कि UK में रहने वाले 18 लाख भारतीयों ने ब्रिटिश समाज और अर्थव्यवस्था में अपने बहुमूल्य योगदान से दोनों देशों के बीच मित्रता, सहयोग और विकास के सेतु को मजबूत किया है।