भविष्य में, भारत और नामीबिया, विकास पथ पर साथ-साथ आगे बढ़ते रहेंगे: पीएम मोदी

July 09th, 07:46 pm

नामीबिया की राजकीय यात्रा पर, पीएम मोदी को प्रेसिडेंट Netumbo Nandi-Ndaitwah ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय के रूप में, उन्होंने इसे 140 करोड़ भारतीयों और साझा मूल्यों व इतिहास पर आधारित भारत-नामीबिया की स्थायी साझेदारी को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया

July 09th, 07:45 pm

नामीबिया की राजकीय यात्रा पर, पीएम मोदी को प्रेसिडेंट Netumbo Nandi-Ndaitwah ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय के रूप में, उन्होंने इसे 140 करोड़ भारतीयों और साझा मूल्यों व इतिहास पर आधारित भारत-नामीबिया की स्थायी साझेदारी को समर्पित किया।