भारत - मॉरीशस संयुक्त घोषणा : विशेष आर्थिक पैकेज
September 11th, 01:53 pm
पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। भारत, मॉरीशस में प्रमुख परियोजनाओं में सहयोग देगा, जिनमें एक नया सर शिवसागर रामगुलाम नेशनल हॉस्पिटल, एक AYUSH सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एक Veterinary School और प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य शामिल हैं। भारत सरकार चालू वित्त वर्ष में मॉरीशस को 25 मिलियन डॉलर की बजटीय सहायता प्रदान करेगी।प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से बात की
June 24th, 09:54 pm
पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम डॉ. रामगुलाम से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और दोनों देशों के बीच लोगों के आपसी संबंधों सहित कई क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग पर चर्चा की। पीएम मोदी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भागीदारी के लिए पीएम रामगुलाम की सराहना की।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने मॉरीशस में अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया
March 12th, 03:13 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने मॉरीशस के रेडुइट में अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान का आज संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। भारत-मॉरीशस विकास साझेदारी के तहत कार्यान्वित यह ऐतिहासिक परियोजना मॉरीशस में क्षमता निर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर देती है।पीएम मोदी को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया
March 12th, 03:12 pm
पीएम मोदी मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ (G.C.S.K) से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत और मॉरीशस के बीच स्थायी मित्रता को समर्पित किया। समारोह में भारतीय नौसेना का मार्चिंग कंटिन्जेंट और एक भारतीय नौसैनिक जहाज का पोर्ट कॉल भी शामिल था।यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का सम्मान है: मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने पर पीएम मोदी
March 12th, 03:00 pm
पीएम मोदी ने मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि यह अवार्ड 1.4 अरब भारतीयों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान ग्लोबल साउथ की साझा आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। उन्होंने इसे भारतीय मूल के पूर्वजों और उनकी सभी पीढ़ियों को समर्पित किया। उन्होंने भारत-मॉरीशस रणनीतिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई।ग्लोबल साउथ के लिए हमारा विजन SAGAR से आगे बढ़कर MAHASAGAR रहेगा: पीएम मोदी
March 12th, 12:30 pm
मॉरीशस की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों पर जोर दिया और पीएम रामगुलाम के साथ ‘Enhanced स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ की घोषणा की। भारत; पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग के निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर के मॉडर्नाइजेशन और सुरक्षा को मजबूत करने में सहायता करेगा। डिजिटल इनोवेशन, ट्रेड और सांस्कृतिक संबंधों पर फोकस करते हुए, पीएम मोदी ने रीजनल ग्रोथ और कोऑपरेशन के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।अगर विश्व में कोई एक देश है जिसका भारत पर पूरा हक है, वह मॉरीशस है: पीएम मोदी
March 12th, 06:15 am
पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम द्वारा आयोजित बैंक्वेट डिनर को एड्रेस करते हुए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक व पारिवारिक संबंधों पर प्रकाश डाला तथा साझा मूल्यों, आपसी विश्वास और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने मॉरीशस के विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और मजबूत क्षेत्रीय एकता, समृद्धि और सुरक्षा का आह्वान किया।मॉरीशस सिर्फ साझेदार देश नहीं है; हमारे लिए मॉरीशस एक परिवार है: पीएम मोदी
March 12th, 06:07 am
पीएम मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय और भारत के मित्रों की एक सभा को संबोधित किया। एक स्पेशल जेस्चर के अंतर्गत, उन्होंने पीएम रामगुलाम और श्रीमती वीणा रामगुलाम को OCI कार्ड सौंपे। पीएम ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। पीएम ने मॉरीशस को 'मिनी इंडिया' बताया और कहा, मॉरीशस केवल एक पार्टनर देश नहीं है, हमारे लिए मॉरीशस एक परिवार है। उन्होंने इंटरनेशनल सोलर अलायंस और ग्लोबल बायो-फ्यूल्स अलायंस में मॉरीशस की भागीदारी की सराहना की।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया
March 11th, 07:30 pm
पीएम मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय और भारत के मित्रों की एक सभा को संबोधित किया। एक स्पेशल जेस्चर के अंतर्गत, उन्होंने पीएम रामगुलाम और श्रीमती वीणा रामगुलाम को OCI कार्ड सौंपे। पीएम ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। पीएम ने मॉरीशस को 'मिनी इंडिया' बताया और कहा, मॉरीशस केवल एक पार्टनर देश नहीं है, हमारे लिए मॉरीशस एक परिवार है। उन्होंने इंटरनेशनल सोलर अलायंस और ग्लोबल बायो-फ्यूल्स अलायंस में मॉरीशस की भागीदारी की सराहना की।पीएम मोदी ने मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति से मुलाकात की
March 11th, 04:01 pm
पीएम मोदी ने मॉरीशस की अपनी यात्रा के दौरान स्टेट हाउस में राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल से मुलाकात की और भारत-मॉरीशस के मजबूत संबंधों की पुष्टि की। उन्होंने विशेष सम्मान के तौर पर राष्ट्रपति और प्रथम महिला को OCI कार्ड सौंपे। उन्होंने आयुर्वेद गार्डन का भी दौरा किया और पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग पर प्रकाश डाला। राष्ट्रपति गोकुल ने उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया।मैं मॉरीशस के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूँ: मॉरीशस के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में पीएम
March 11th, 03:06 pm
पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने पर गर्व व्यक्त किया और भारत व मॉरीशस के बीच गहरे संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्रपति धरम गोकुल को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति गोकुल, उनके परिवार और मॉरीशस के लोगों की समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दींपीएम मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की
March 11th, 03:04 pm
पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर पैम्पलेमौसेस बोटैनिकल गार्डन में सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने मॉरीशस की प्रगति और भारत-मॉरीशस संबंधों में उनकी विरासत का सम्मान किया। बाद में उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत एक पेड़ लगाया, जो प्रकृति और विरासत के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।