भारत-मालदीव राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी

July 25th, 09:08 pm

भारत-मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर, पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए। ये टिकट दोनों देशों के सदियों पुराने द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाते हैं। इन पर केरल के Beypore के ऐतिहासिक बोटयार्ड में हस्तनिर्मित एक बड़ी लकड़ी की नाव Uru और पारंपरिक मालदीव की फिशिंग बोट Vadhu Dhoni को दर्शाया गया है।