भारत-जापान ह्यूमन रिसोर्स एक्सचेंज & कोऑपरेशन के लिए एक्शन-प्लान
August 29th, 06:54 pm
2025 के भारत-जापान वार्षिक समिट के दौरान, पीएम मोदी और जापान के पीएम इशिबा ने अपने नागरिकों के बीच गहरी समझ को बढ़ावा देने और अपने ह्यूमन रिसोर्सेज के लिए सहयोगात्मक रास्ते खोजने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की ताकि मूल्यों का सह-निर्माण किया जा सके और संबंधित राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को पूरा किया जा सके। दोनों देशों ने अगले पाँच वर्षों में दोनों ओर से 500,000 से अधिक कर्मियों के आदान-प्रदान का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।अब दुनिया में जो EVs चलेंगी, उन पर Made in India लिखा होगा: हंसलपुर, गुजरात में पीएम मोदी
August 26th, 11:00 am
पीएम मोदी ने हंसलपुर, गुजरात में ग्रीन मोबिलिटी इनिशिएटिव्स की शुरुआत की, जो भारत की 'मेक इन इंडिया' यात्रा में एक नया अध्याय है। अपने संबोधन में, पीएम ने रेखांकित किया कि भारत में बने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब 100 देशों तक पहुँचेंगे। उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की घोषणा की और भारत-जापान मैत्री की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज किए जा रहे ये प्रयास 2047 तक ‘विकसित भारत’ की नींव को और मजबूत करेंगे।पीएम मोदी ने हंसलपुर, गुजरात में ग्रीन मोबिलिटी इनिशिएटिव्स की शुरुआत की
August 26th, 10:30 am
पीएम मोदी ने हंसलपुर, गुजरात में ग्रीन मोबिलिटी इनिशिएटिव्स की शुरुआत की, जो भारत की 'मेक इन इंडिया' यात्रा में एक नया अध्याय है। अपने संबोधन में, पीएम ने रेखांकित किया कि भारत में बने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब 100 देशों तक पहुँचेंगे। उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की घोषणा की और भारत-जापान मैत्री की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज किए जा रहे ये प्रयास 2047 तक ‘विकसित भारत’ की नींव को और मजबूत करेंगे।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमती आबे से मुलाकात की
September 06th, 08:51 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो आबे की पत्नी श्रीमती आबे से मुलाकात की। बैठक के दौरान, श्री मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अपनी घनिष्ठ व्यक्तिगत मित्रता को याद किया और भारत-जापान संबंधों की क्षमता में आबे सन के दृढ़ विश्वास को रेखांकित किया।