हमारे रिश्तों में प्लैटिनम की परमानेंसीज और सिल्वर की चमक है:: भारत–जर्मनी सीईओ फोरम में प्रधानमंत्री मोदी

January 12th, 01:35 pm

भारत-जर्मनी सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमलेस पार्टनरशिप है, जिसकी नींव साझा मूल्यों और आपसी विश्वास पर टिकी है। प्रधानमंत्री ने रणनीतिक क्षेत्रों, अहम और उभरती तकनीकों तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सहयोग बढ़ाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों का उल्लेख किया। उन्होंने जर्मन प्रिसिजन और इनोवेशन को भारत के स्केल और स्पीड के साथ जुड़ने का आमंत्रण दिया।

भारत और जर्मनी के बीच घनिष्ठ सहयोग पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण है: जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी

January 12th, 12:49 pm

पीएम मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत जर्मनी के साथ अपनी मित्रता और साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुँच चुका है और 50 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि दोनों देशों ने कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री 12 जनवरी को अहमदाबाद में जर्मन चांसलर मर्ज से मुलाकात करेंगे

January 09th, 12:05 pm

12 जनवरी को अहमदाबाद में पीएम नरेन्द्र मोदी जर्मनी के फेडरल चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे, जर्मनी के चांसलर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर है। दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में शामिल होंगे और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्षों की समीक्षा के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

प्रधानमंत्री ने जर्मनी के विदेश मंत्री से मुलाकात की

September 03rd, 08:40 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल से मुलाकात की। श्री मोदी ने कहा, भारत और जर्मनी अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। जीवंत लोकतंत्र और अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्थिरता, विनिर्माण और गतिशीलता में परस्पर लाभप्रद सहयोग को बढ़ाने की अपार संभावनाएँ देखते हैं।

प्रधानमंत्री ने G7 समिट के दौरान जर्मनी के चांसलर से मुलाकात की

June 17th, 11:58 pm

पीएम मोदी ने कनाडा में G7 समिट के दौरान जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात की। मई 2025 में मर्ज के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी। दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करने पर सहमति जताई, जो अब 25 वर्ष पूरे कर रही है। इस साझेदारी में ट्रेड, डिफेंस, ग्रीन एनर्जी, टेक, इनोवेशन और मोबिलिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।