प्रधानमंत्री ने सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल करने के लिए अमूल और इफको को बधाई दी

November 05th, 10:41 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की दो प्रमुख सहकारी समितियों अमूल और इफको को सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल करने के लिए बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा, भारत का सहकारी क्षेत्र बहुत ऊर्जावान है और अनेक लोगों की ज़िंदगी में बदलाव भी ला रहा है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस क्षेत्र को और अधिक प्रोत्‍साहन देने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है।

पीएम मोदी 25 नवंबर को ICA ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्घाटन करेंगे

November 24th, 05:54 pm

पीएम मोदी 25 नवंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में ICA ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्घाटन करेंगे और यूएन इंटरनेशनल ईयर ऑफ कोऑपरेटिव्स 2025 का शुभारंभ करेंगे। ICA, AMUL, KRIBHCO और भारत सरकार के सहयोग से IFFCO द्वारा आयोजित यह इवेंट भारत में पहली ICA ग्लोबल असेंबली है।