IBSA पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल बन सकता है: जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी

November 23rd, 12:45 pm

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित IBSA लीडर्स की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि IBSA देशों की पिछले तीन G20 अध्यक्षताओं के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि IBSA एक अहम मंच है जो तीन महाद्वीपों, तीन बड़ी लोकतांत्रिक ताकतों और तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है।

प्रधानमंत्री ने जोहान्सबर्ग में IBSA लीडर्स की बैठक में भाग लिया

November 23rd, 12:30 pm

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित IBSA लीडर्स की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि IBSA देशों की पिछले तीन G20 अध्यक्षताओं के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि IBSA एक अहम मंच है जो तीन महाद्वीपों, तीन बड़ी लोकतांत्रिक ताकतों और तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है।

पीएम मोदी G20 समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका पहुंचे

November 21st, 06:25 pm

पीएम मोदी कुछ देर पहले साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे। पीएम, 20वें G20 लीडर्स समिट में शामिल होंगे। समिट के दौरान वे कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे और इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका (IBSA) लीडर्स मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से पहले पीएम मोदी का वक्तव्य

November 21st, 06:45 am

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 से 23 नवंबर 2025 तक जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे। वे वहां G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह शिखर सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार G20 बैठक अफ्रीका में आयोजित की जा रही है। भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, वर्ष 2023 में अफ्रीकन यूनियन को G20 का सदस्य बनाया गया था।