कैबिनेट ने बिहार में ₹3,822.31 करोड़ की 4-लेन सड़क परियोजना को मंजूरी दी
September 24th, 03:07 pm
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने बिहार में ₹3,822.31 करोड़ की लागत वाली 4-लेन साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सड़क परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना से प्रमुख धरोहरों और बौद्ध स्थलों तक एक्सेस में सुधार होगा, जिससे बिहार में बौद्ध सर्किट और पर्यटन को बल मिलेगा। इससे रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।कैबिनेट ने ओडिशा में ₹8307.74 करोड़ के 6-लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी
August 19th, 03:17 pm
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने ओडिशा में ₹8307.74 करोड़ की लागत वाले 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड कैपिटल रीजन रिंग रोड प्रोजेक्ट के निर्माण को मंजूरी दी है। यह रीजनल इकोनॉमिक ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, प्रमुख धार्मिक और आर्थिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा तथा ट्रेड एवं इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के नए रास्ते खोलेगा।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु में 1853 करोड़ रुपये की लागत से 4-लेन परमकुडी-रामनाथपुरम खंड (एनएच-87) के निर्माण को मंजूरी दी
July 01st, 03:13 pm
कैबिनेट ने तमिलनाडु में 4-लेन परमकुडी-रामनाथपुरम सेक्शन (46.7 किमी) के निर्माण को मंजूरी दी है। 1,853 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना मौजूदा कॉरिडोर पर भीड़भाड़ कम करेगी, सुरक्षा में सुधार करेगी और आसपास के शहरों की मोबिलिटी संबंधी जरूरतों को पूरा करेगी। यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास, कनेक्टिविटी को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।