पीएम मोदी के जॉर्डन दौरे पर संयुक्त बयान
December 16th, 03:56 pm
पीएम मोदी ने किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर 15-16 दिसंबर, 2025 को जॉर्डन का दौरा किया। दोनों नेताओं ने राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा, संस्कृति और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैले भारत-जॉर्डन संबंधों का सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने द्विपक्षीय स्तर और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों पक्षों के बीच हो रहे उत्कृष्ट सहयोग की भी सराहना की।प्रधानमंत्री का जॉर्डन के अम्मान में विशेष स्वागत
December 15th, 04:48 pm
पीएम मोदी कुछ देर पहले जॉर्डन के अम्मान पहुंचे। पीएम जाफर हसन ने उनकी उत्साहपूर्वक अगवानी की और एयरपोर्ट पर उनका रस्मी स्वागत किया गया। महामहिम किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर पीएम मोदी जॉर्डन की यात्रा पर हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है।