आज, भारत नैतिक और मानव-केंद्रित एआई के लिए वैश्विक ढांचे को आकार दे रहा है: ईएसटीआईसी 2025 में पीएम मोदी

November 03rd, 11:00 am

इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) 2025 में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर और ISRO वैज्ञानिकों को भारत का सबसे भारी संचार उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च करने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने जय विज्ञान, जय अनुसंधान की भावना का आह्वान करते हुए, ₹1 लाख करोड़ की रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन स्कीम की घोषणा की।

पीएम मोदी ने इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित किया

November 03rd, 10:30 am

इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) 2025 में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर और ISRO वैज्ञानिकों को भारत का सबसे भारी संचार उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च करने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने जय विज्ञान, जय अनुसंधान की भावना का आह्वान करते हुए, ₹1 लाख करोड़ की रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन स्कीम की घोषणा की।

हर क्षेत्र में, महिलाओं का योगदान उल्लेखनीय है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

February 23rd, 11:30 am

‘मन की बात’ के दौरान, पीएम मोदी ने ISRO के 100वें लॉन्च, भारत की AI प्रगति और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के बढ़ते योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला दिवस पर एक विशेष सोशल मीडिया पहल की घोषणा की। उन्होंने मोटापे के बारे में जागरूकता बढ़ाई, भारत की खेल उपलब्धियों की सराहना की और वन्यजीव संरक्षण प्रयासों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने छात्रों को उनकी परीक्षाओं में सफलता की शुभकामनाएं दीं और उन्हें तनाव मुक्त रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

कूटनीति और बातचीत ही भू-राजनीतिक तनावों को दूर करने का एकमात्र रास्ता: पीएम मोदी

November 22nd, 09:39 pm

पीएम मोदी ने G20 वर्चुअल समिट में अपना समापन वक्तव्य साझा किया। उन्होंने पश्चिमी एशिया की गंभीर स्थिति पर ग्रुप के बीच कई मुद्दों पर एकराय को रेखांकित करते हुए आतंकवाद और हिंसा की निंदा की। पीएम ने G20 की अध्यक्षता के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को अपनी शुभकामनाएं दीं और ब्राजील की अध्यक्षता में मानव केंद्रित दृष्टिकोण पर फोकस करते हुए आगे बढ़ने का भरोसा जताया।

प्रधानमंत्री ने G20 वर्चुअल समिट को संबोधित किया

November 22nd, 06:37 pm

पीएम मोदी ने G20 वर्चुअल समिट के आरंभिक सत्र में इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि अविश्वास और चुनौतियों से भरी आज की दुनिया में, आपसी विश्वास ही है जो हमें बांधता है और एक दूसरे से जोड़ता है। पीएम ने विकासशील और अल्पविकसित देशों के हितों पर जोर देते हुए कहा कि 21वीं सदी के विश्व को आगे बढ़ते हुए ग्लोबल साउथ की चिंताओं को प्राथमिकता देनी होगी।