कैबिनेट ने बिहार में ₹2,192 करोड़ की रेलवे परियोजना को मंजूरी दी

September 24th, 03:05 pm

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर रेलवे लाइन के दोहरीकरण को ₹2,192 करोड़ की लागत से मंजूरी दी है। बिहार के चार ज़िलों को कवर करने वाली यह मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाएगी तथा कंजेशन और उत्सर्जन कम करेगी। यह परियोजना भारत को अधिक एफिशिएंट, सस्टेनेबल और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक होगी।

बिहार का तेज विकास केंद्र की NDA सरकार की बड़ी प्राथमिकता: गया जी में पीएम मोदी

August 22nd, 12:00 pm

पीएम मोदी ने बिहार के गया जी से कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़ी इन योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बिहार के उद्योग को मजबूती देंगी, रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी, एक नए अस्पताल और कैंसर सुविधा से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएंगी और पक्के घरों के जरिए लोगों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का तेज विकास केंद्र की एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिहार समग्र विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने बिहार के गया जी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

August 22nd, 11:20 am

पीएम मोदी ने बिहार के गया जी से कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़ी इन योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बिहार के उद्योग को मजबूती देंगी, रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी, एक नए अस्पताल और कैंसर सुविधा से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएंगी और पक्के घरों के जरिए लोगों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का तेज विकास केंद्र की एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिहार समग्र विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।