पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनाना हमारा संकल्प: दुर्गापुर में पीएम मोदी

July 18th, 02:35 pm

पीएम मोदी ने दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में ₹5400 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पिछले 10-11 वर्षों में भारत की गैस कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्रगति को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि एलपीजी देश भर के घरों तक पहुँच चुकी है। पीएम ने “वन नेशन, वन गैस ग्रिड” के विजन और ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना’ की शुरुआत पर भी बल दिया।

पीएम मोदी ने प.बंगाल के दुर्गापुर में ₹5400 करोड़ से अधिक के कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए

July 18th, 02:32 pm

पीएम मोदी ने दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में ₹5400 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पिछले 10-11 वर्षों में भारत की गैस कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्रगति को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि एलपीजी देश भर के घरों तक पहुँच चुकी है। पीएम ने “वन नेशन, वन गैस ग्रिड” के विजन और ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना’ की शुरुआत पर भी बल दिया।

कैबिनेट ने गेल के लिए पूंजी अनुदान को दी मंज़ूरी ताकि देश के पूर्वी हिस्सों में गैस इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जा सके विकसित

September 21st, 05:32 pm

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा तक 2539 किमी. लंबे गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट (जेएचबीडीपीएल) के लिए कुल लागत (₹12,940 करोड़) की 40 फीसदी धनराशि (5,176 करोड़) के व्यवहार्यता आंशिक पूंजी अनुदान को मंजूरी प्रदान की है। सरकार ने कैपिटल सपोर्ट प्रदान करने के लिए गैस पाइपलाइन को विकसित करने के इस ऐतिहासिक कदम को उठाया है। जेएचबीडीपीएल प्रोजेक्ट राष्ट्रीय गैस ग्रिड के साथ देश के पूर्वी भाग को जोड़ेगा।