प्रधानमंत्री ने जोहान्सबर्ग में G20 लीडर्स समिट के दौरान जापान की प्रधानमंत्री से मुलाकात की
November 23rd, 09:46 pm
पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 लीडर्स समिट के दौरान जापान की पीएम साने ताकाइची के साथ द्विपक्षीय बैठक की। नेताओं ने रीजनल और ग्लोबल पीस, समृद्धि और स्थिरता के लिए इंडिया-जापान पार्टनरशिप को और गहरा करने के अपने कमिटमेंट पर जोर दिया। पीएम ताकाइची ने फरवरी 2026 में इंडिया द्वारा होस्ट किए जाने वाले AI समिट के लिए मजबूत समर्थन जताया।प्रधानमंत्री ने जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
November 23rd, 09:41 pm
पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में G20 लीडर्स समिट के दौरान कनाडा के पीएम मार्क कार्नी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-इंडिया टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (ACITI) पार्टनरशिप को अपनाने का स्वागत किया और जून 2025 में कनानास्किस में हुई मीटिंग के बाद से रिश्तों में आई नई तेजी की सराहना की। पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम को भारत आने का न्योता दिया।दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से पहले पीएम मोदी का वक्तव्य
November 21st, 06:45 am
राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 से 23 नवंबर 2025 तक जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे। वे वहां G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह शिखर सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार G20 बैठक अफ्रीका में आयोजित की जा रही है। भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, वर्ष 2023 में अफ्रीकन यूनियन को G20 का सदस्य बनाया गया था।