भारत अब एनर्जी सिक्योरिटी से आगे बढ़कर, एनर्जी इंडिपेंडेंस के मिशन पर काम कर रहा है: ‘इंडिया एनर्जी वीक 2026’ में पीएम मोदी
January 27th, 10:15 am
पीएम मोदी ने ‘इंडिया एनर्जी वीक 2026’ के उद्घाटन पर अपने संबोधन में कहा कि आज भारत, एनर्जी सेक्टर के लिए अपार अवसरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि हाल ही में साइन हुआ भारत-यूरोपियन यूनियन एग्रीमेंट, भारत और यूरोपियन देशों के लिए अपार अवसर लाएगा। पीएम ने बताया कि भारत का एनर्जी सेक्टर $500 बिलियन के निवेश के अवसर प्रदान करता है। पीएम ने वैश्विक समुदाय को ‘मेक इन इंडिया, इनोवेट इन इंडिया, स्केल विद इंडिया, इन्वेस्ट इन इंडिया’ का संदेश दिया।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ‘इंडिया एनर्जी वीक 2026’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया
January 27th, 10:08 am
पीएम मोदी ने ‘इंडिया एनर्जी वीक 2026’ के उद्घाटन पर अपने संबोधन में कहा कि आज भारत, एनर्जी सेक्टर के लिए अपार अवसरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि हाल ही में साइन हुआ भारत-यूरोपियन यूनियन एग्रीमेंट, भारत और यूरोपियन देशों के लिए अपार अवसर लाएगा। पीएम ने बताया कि भारत का एनर्जी सेक्टर $500 बिलियन के निवेश के अवसर प्रदान करता है। पीएम ने वैश्विक समुदाय को ‘मेक इन इंडिया, इनोवेट इन इंडिया, स्केल विद इंडिया, इन्वेस्ट इन इंडिया’ का संदेश दिया।भारत और UK मिलकर एक नए इतिहास की नींव डाल रहे हैं: पीएम मोदी
July 24th, 04:00 pm
यूनाइटेड किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने UK के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने one-on-one meeting के साथ-साथ डेलीगेशन लेवल की वार्ता भी की और ऐतिहासिक India-UK Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की और India-UK Vision 2035 को अडॉप्ट किया।प्रधानमंत्री ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
July 24th, 03:59 pm
यूनाइटेड किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने UK के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने one-on-one meeting के साथ-साथ डेलीगेशन लेवल की वार्ता भी की और ऐतिहासिक India-UK Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की और India-UK Vision 2035 को अडॉप्ट किया।भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने एवं हमारे देश के युवाओं के लिए अवसर सृजित करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है: प्रधानमंत्री
March 10th, 08:17 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते’ पर हस्ताक्षर किए जाने की सराहना की।