प्रधानमंत्री ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की
January 23rd, 08:30 am
पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने नेताजी के अदम्य साहस, अटूट संकल्प और देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। पीएम ने कहा कि नेताजी का निडर नेतृत्व और गहरा राष्ट्रप्रेम आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। साथ ही उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और पीएम के रूप में नेताजी की विरासत को सम्मान देने के लिए किए गए अपने प्रयासों का भी उल्लेख किया।