प्रधानमंत्री 4 जनवरी को वाराणसी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे

January 03rd, 02:41 pm

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, पीएम मोदी 4 जनवरी 2026 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। 4 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से 1,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जो विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों का हिस्सा होंगे।