प्रधानमंत्री ने नामीबिया की प्रेसिडेंट से मुलाकात की

July 09th, 07:55 pm

नामीबिया की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में प्रेसिडेंट Dr. Netumbo Nandi-Ndaitwah से मुलाकात की। पीएम ने उन्हें राष्ट्राध्यक्ष बनने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने साझा इतिहास को याद किया, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा की और India-SACU PTA वार्ता में तेजी लाने पर सहमति जताई। भारत ने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में सहयोग देने की पेशकश भी की।

पीएम मोदी ने हीरोज एकर मेमोरियल पर नामीबिया के संस्थापक व प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित की

July 09th, 07:42 pm

पीएम मोदी ने नामीबिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को हीरोज एकर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने डॉ. सैम नुजोमा को एक दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने नामीबिया की स्वतंत्रता के संघर्ष में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। डॉ. नुजोमा भारत के एक महान मित्र थे।