भारत और UK मिलकर एक नए इतिहास की नींव डाल रहे हैं: पीएम मोदी
July 24th, 04:00 pm
यूनाइटेड किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने UK के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने one-on-one meeting के साथ-साथ डेलीगेशन लेवल की वार्ता भी की और ऐतिहासिक India-UK Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की और India-UK Vision 2035 को अडॉप्ट किया।प्रधानमंत्री ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
July 24th, 03:59 pm
यूनाइटेड किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने UK के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने one-on-one meeting के साथ-साथ डेलीगेशन लेवल की वार्ता भी की और ऐतिहासिक India-UK Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की और India-UK Vision 2035 को अडॉप्ट किया।