पीएम 8 अक्टूबर को India Mobile Congress के 9th एडिशन का उद्घाटन करेंगे

October 07th, 10:27 am

पीएम मोदी 8 अक्टूबर को नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9th एडिशन का उद्घाटन करेंगे। “Innovate to Transform” थीम के तहत आयोजित होने वाला यह इवेंट; डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सामाजिक प्रगति के लिए इनोवेशन का लाभ उठाने की भारत की प्रतिबद्धता को उजागर करेगा। IMC-2025 टेलिकॉम एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज में लेटेस्ट एडवांसमेंट को प्रदर्शित करेगा तथा ग्लोबल लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और इनोवेटर्स को एक साथ लाएगा।