भारत की Fintech community के प्रयासों से हमारे स्वदेशी solutions को global relevance मिल रही है: मुंबई में पीएम मोदी
October 09th, 02:51 pm
Global Fintech Fest 2025 में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में भारत ने सफलतापूर्वक Technology का Democratisation किया है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'भारत ने दिखाया है कि Technology केवल सुविधा नहीं, समानता का साधन भी बन सकती है।' भारत में डिजिटल पेमेंट्स के रुटीन हो जाने पर प्रकाश डालते हुए, पीएम ने इस सफलता का श्रेय JAM Trinity को दिया। उन्होंने सभी ग्लोबल पार्टनर्स को भारत के साथ मिलकर काम करने का आमंत्रण भी दिया।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 को संबोधित किया
October 09th, 02:50 pm
Global Fintech Fest 2025 में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में भारत ने सफलतापूर्वक Technology का Democratisation किया है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'भारत ने दिखाया है कि Technology केवल सुविधा नहीं, समानता का साधन भी बन सकती है।' भारत में डिजिटल पेमेंट्स के रुटीन हो जाने पर प्रकाश डालते हुए, पीएम ने इस सफलता का श्रेय JAM Trinity को दिया। उन्होंने सभी ग्लोबल पार्टनर्स को भारत के साथ मिलकर काम करने का आमंत्रण भी दिया।