पीएम मोदी के नेतृत्व में 2025 की परिवर्तनकारी शुरुआत
January 16th, 02:18 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 की शुरुआत कई परिवर्तनकारी पहलों के साथ की है, जो एक प्रगतिशील, आत्मनिर्भर और एकजुट भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है। इंफ्रास्ट्रक्चर और साइंटिफिक रिसर्च को बढ़ावा देने से लेकर युवाओं को सशक्त बनाने व भारत की सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाने तक, उनके नेतृत्व ने आने वाले एक उल्लेखनीय वर्ष के लिए दिशा तय की है।कैबिनेट ने डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी
January 01st, 03:28 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती दरों पर डीएपी की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 01.01.2025 से अगले आदेश तक की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी के परे डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर एकमुश्त विशेष पैकेज को @3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से बढ़ाने के उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए अनुमानित बजटीय आवश्यकता लगभग 3,850 करोड़ रुपये होगी।.सरकार द्वारा खाद सब्सिडी बढ़ाने का ऐतिहासिक, किसान-हितैषी निर्णय
May 19th, 07:57 pm
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण उर्वरक की कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए। डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।